1921 में मोपला विद्रोह में हुये दस हजार हिंदुओं की हत्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजनाबद्ध नरसंहार बताया है। उन्होंने कहा कि जिहादियों ने मिलकर हजारों हिंदुओं की हत्या कर दी थी। वह आरएसएस से जुड़ी पत्रिका पांचजन्य के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। योगी ने कहा, ह्यहमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि हम कैसे पूरी मानवता से जिहादी विचार को खत्म कर सकते हैं ताकि ऐसा माहौल बने कि क•ाी मालाबार के उस नरसंहार जैसी घटना दोहराई न जाए। योगी ने कहा कि जिहादी विचार से मुक्त माहौल बनाने के लिए पूरे देश को साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने इतिहास को अच्छी तरह जानें। क्योंकि जो देश अपने इतिहास को याद नहीं रखता, वह अपनी धरती को सुरक्षित नहीं रख सकता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version