बिहार की राजनीति में हर मोड़ पर नाटकीय घटनक्रम का होना लाजिमी रहता है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गए हैं. हर तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर वह गरीब महिलाओं के बीच 500-500 रुपये बांटते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव का यह वीडियो जनता दल यूनाइटेड एमएलसी नीरज कुमार ने जारी किया है. नीरज कुमार की तरफ से दावा किया गया है कि गुरुवार को तेजस्वी यादव जब गोपालगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करके वापस आ रहे थे तो उसी दौरान उन्होंने गरीब महिलाओं के बीच पैसे बांटे.
तेजस्वी का पैसे बांटते वीडियो वायरल
इस बारे में वीडियो में तेजस्वी गरीब महिलाओं को पैसे बांटने के दौरान बता भी रहे हैं. वे कह रह रहे हैं कि वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे हैं. महिलाओं के बीच पैसे बांटने के इस मामले को लेकर नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला बोला है और कहा है कि उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है बल्कि वह अनुकंपा पर नेता बने हुए हैं और आज भी अपने पिता लालू प्रसाद के नाम से ही जाने जाते हैं.