प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राजभवन कोलकाता में 71 पेड़ लगाकर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया है।
राजभवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजभवन परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में राज्यपाल धनखड़ के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ और राजभवन के सारे कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने मिलकर राज भवन परिसर में 71 पेड़ लगाए हैं। यह प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन का संदेश है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमूमन त्योहारों के मौके पर पेड़ लगाकर पर्यावरण रक्षा का संदेश देते रहे हैं।