अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकीं हुइ हैं । इस मुलाकात के बाद शाम को क्वाड देशों की बैठक होनी है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 के खिलाफ जंग, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग और अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। बताते चलें कि इससे पहले भी इन दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है, जब बाइडन अमेरिका के उप-राष्ट्रपति थे। ये पहला मौका है जब बाइडन राष्ट्रपति के तौर पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। बाइडन के सत्ता संभालने के बाद से दोनों नेताओं के बीच कई बार फोन पर बातचीत हो चुकी है। इसके अलावा दोनों नेताओं ने कई बार वर्चुअल सम्मेलनों में भी हिस्सा लिया है।