झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज अदा करने के लिए अलग कमरा आवंटित किए जाने पर बवाल मचा हुआ है। मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बहार बैठकर कीर्तन किया। बीजेपी विधायकों ने ढोलक और घंटी बजाते हुए हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया। भाजपा विधायकों ने बोल बम के नारे भी लगाये। हरे-राम, हरे कृष्णा भजन गाते हुए भाजपा विधायकों ने नमाज के लिए आवंटित कमरे को रद करने की मांग की।
बता दें कि इससे पहले विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित किये जाने के बाद भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा था कि अगर नामज के लिए कमरा मिल सकता है तो विधानसभा में मंदिर के लिए भी कमरा आवंटित किया जाये। जहां भाजपा खुद अपने खर्च पर हनुमान मंदिर का निर्माण कराएगी।
बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर ढोलक बजाकर हरे रामा हरे कृष्णा का जाप किया
Related Posts
Add A Comment