देवघर। अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में रविवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैद्यनाथ धाम के बाबा मंदिर प्रांगण में तीर्थ पुरोहितों से अनंत का रक्षा सूत्र बंधवाने आते हैं।

ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के बाद अनंत रूप में भगवान की प्राप्ति हुई थी। इनकी पूजा से हर तरह की सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। अनंत चतुर्दशी के दिन 14 गांठ वाले कच्चे धागे का रक्षा सूत्र भगवान को अर्पित कर इसे श्रद्धालु अपनी बांह में बांधते हैं। अनंत पूजा के अवसर पर सुबह से ही बाबा मंदिर में भीड़ लगी रही। तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंदिर परिसर के बाहर अलग-अलग जगहों पर भगवान अनंत की कथा और पूजा का आयोजन किया गया। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान अनंत की पूजा की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version