देवघर : जिले के सारठ पालाजोरी मार्ग पर गोपीबांध के पावर हाउस के समीप पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख 76 हजार रुपये की लूट हुई है. कर्मी पैसे लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान बाइकसवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कर्मी के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि भारत पेट्रोलियम पम्प दो कर्मचारी 7.76 लाख रुपये लेकर सारठ एसबीआइ बैंक जा रहे थे. तभी रास्ते में एक बाइक सवार ने पंप के कर्मचारियों को रोका. जब कर्मी नहीं रुके तो उनके आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बैग लेकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने एक बाइक में दो लोग सवार होकर आये थे. अपराधी पैसे लूटकर चितरा की तरफ भागे है. पंप कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचे कर मामले की जांच में जुट गयी है. वही दिनदहाड़े इस घटना से सारठ अनुमंडल की पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठने लाजमी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version