जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 17 सितम्बर से राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. भागवत प्रथम चरण में 17 से 20 सितम्बर चार दिन के लिए चित्तौड़ प्रांत और द्वितीय चरण में 24 से 26 सितम्बर तक जोधपुर प्रान्त में संघ की विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।
उत्तर-पश्चिम (राजस्थान) क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरसंघचालक तीन दिन उदयपुर में और एक दिन भीलवाड़ा में रहेंगे। उदयपुर में संघ के संगठन व जागरण श्रेणी के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। प्रवास के अर्न्तगत तीनों दिन कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है। प्रवास के अर्न्तगत कोरोना प्रोटोकॉल की प्रशासकीय गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सरसंघचालक व सरकार्यवाह मिलकर संघ के सभी प्रांतों का प्रतिवर्ष प्रवास करते हैं, इस बार चित्तौड़ व जोधपुर प्रांत को यह प्रवास मिला है। संघ की क्षेत्र रचना के अनुसार वर्ष में एक बार प्रत्येक क्षेत्र में सरसंघचालक का प्रवास रहता है। इसी प्रवास क्रम में पिछले वर्ष वे जयपुर आए थे। इस बार चित्तौड़गढ़ व जोधपुर प्रान्त में मिलाकर सात दिन का प्रवास कार्यक्रम बना है।
कोरोना संक्रमण काल के पश्चात दोनों प्रांतो को उनका यह प्रथम प्रवास सितम्बर में मिला है। सितम्बर की 17-18-19 उदयपुर को वे यहां रहकर संघ कार्यकर्ताओं के साथ संघ कार्य, सेवा कार्य, गतिविधियों व संभावित तीसरी लहर से बचाव के प्रशिक्षण आदि की चर्चा करेंगे। वहीं एक दिन का कार्यक्रम भीलवाड़ा में भी रहेगा जहां तेरापंथ के आचार्य श्री पूज्य महाश्रमण जी के दर्शन व संवाद होगा। उदयपुर व जोधपुर में संघ कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक तैयारियां कर रहे हैं।