रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीन सितंबर से शुरू हो रहा है । तीन से नौ सितंबर तक चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पांच कार्य दिवस होंगे। इस दौरान झारखंड पुलिस विभाग से संबंधित मामले की जानकारी देने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से आठ आईपीएस नियुक्त किए गए हैं। सभी आईपीएस रोस्टर के आधार पर सत्र के दौरान अलग-अलग दिन अलग पाली में उपस्थित रहेंगे।

विधानसभा का मानसून सत्र के दौरान प्रथम और द्वितीय पाली में जो आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इनमें अनूप बिरथरे, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार झा, ए विजयालक्ष्मी, अमोल वेनुकांत होमकर, सुनील भास्कर, राजीव रंजन सिंह और प्रिया दुबे अलग अलग दिन पुलिस विभाग से संबंधित मामले की जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version