देवघर। आसनसोल मंडल रेल के पीआरओ शुभम चंद्र मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते बताया कि जसीडीह पुणे स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि 01427 पुणे जसीडीह स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 6:35 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 15:45 बजे जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, 01248 जसीडीह पुणे स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से अगले आदेश तक रविवार को जसीडीह से 20:25 बजे खुलेगी तथा तीसरे दिन पुणे पहुंचेगी ।
इस ट्रेन का ठहराव झाझा क्यूल ,गया सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज ,छांवकी , मानिकपुर सतना कटनी, जबलपुर इटारसी खंडवा कोपरगांव अहमद नगर, तथा दौणड़ कार्ड लाइन से होकर जाएगी ।इसमें सेकंड क्लास के साधारण डिब्बे शयनयान डिब्बे तथा वातानुकूलित डिब्बों की व्यवस्था होगी।