धर्मांतरण के मामले में मेरठ से गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी अवैध धर्मांतरण के कार्य में 15 सालों से लिप्त है। वह विभिन्न प्रकार की शौक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में भारत का सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट संचालित करता है। देशव्यापी स्तर पर धर्मांतरण कराने के लिए विदेशों से भारी फंडिंग की जा रही है। वह गैर मुस्लिमों को गुमराह करके, डराकर धर्मांतरित करता है और फिर उन्हें भी दावा के लिए तैयार कराता है।
मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता करके बताया कि मुजफ्फनगर के फुलत निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी विदेशों से हो रही फंडिंग से धर्मांतरण का कार्य सुनियोजित तरीके से कर रहा था, जिसमें देश के कई नामी लोग और संस्था शामिल हैं। यह तथ्य भी प्रमाणित हुआ है कि वह भारत का सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट संचालित करता है। गैर मुस्लिमों को गुमराह करके, डराकर धर्मांतरित करता है।