चतरा (आजाद सिपाही )। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने त्वरित करवाई करते अपने नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमे सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई कौशल कुमार सिंह, एएसआई शशिकान्त ठाकुर समेत ने संयुक्त टीम गुरुवार को समाहारनालय स्थित शेरे पंजाब होटल के पास दो व्यक्ति घुम रहा था। एसडीपीओ ने दोनों से सर्च के बाद दोनों के पास से अवैध देशी रिवॉलवर के साथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में सदर थाना कांड सं- 307/22 धारा 25 (1-ु)2/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनो के पास से एक देशी रिवॉलवर, स्क्रीन टच मोबाइल, एक काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल जिसका नंबर खऌ01इउ-7565 है। राहुल कुमार पिता अजित राम ग्राम ओन्हे थाना टण्डवा जिला चतरा व आदित्य यादव पिता विष्णु यादव ग्राम होन्हे थाना टण्डवा जिला चतरा का रहने वाला है। दोनों अपराधी को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी। उन्होंने कहा दोनों बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version