रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एसपीटी एक्ट होने के बावजूद दुमका समेत पूरे संथाल में जमीन दलाल सरकारी मिलीभगत से बांग्लादेशियों को इन क्षेत्रों में बसा रहे हैं। औने-पौने दामों और गिफ्ट डीड के जरिये जमीन खरीद कर बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन अपने अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इन इलाकों में अवैध गन फैक्ट्री और हथियार भी पकड़े जा चुके हैं।
संथाल आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि निश्चित रूप से अवैध पत्थरों के काले व्यवसाय से इन अराष्ट्रीय तत्वों का पोषण भी होता है। लव जिहाद के बाद अब जमीन जिहाद के माध्यम से पूरे संथाल की जनसांख्यिकी और सामाजिक संरचना को ध्वस्त करने की साजिश चल रही है। यह संथाल आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी है। हेमंत सोरेन कहीं दुर्योधन की तरह अपने जनजाति समाज का विनाश करने के रास्ते तो नहीं निकल पड़े हैं।