रांची। मुक्ति संस्था की ओर से रविवार को 56 लावारिस शव का जुमार नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया । मुखाग्नि संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने दी। मौके पर अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि अब तक संस्था की ओर से कुल 1370 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।
रविवार को संस्था के सदस्यों ने रिम्स से शव को पैक कर के नगर निगम की ओर से उपलब्ध ट्रैक्टर से लाया और सामूहिक चिता सजा कर सभी का अंतिम संस्कार किया। सभी धर्मों का प्रार्थना कर अंतिम अरदास परमजीत टिंकु ने किया । कार्यक्रम में संस्था सौरभ बथवाल,सुदर्शन अग्रवाल,अमित किशोर, उज्ज्वल जैन,परमजीत सिंह, प्रमोद सारस्वत, अमरजीत गिरधर, संदीप पपनेजा, कमल चौधरी, अरुण कुतरियार, आदित्य राजगढ़िया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।