आंदोलनकारी वीरेंद्र भगत की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने देर रात को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके विरोध में रातू होचर के पास सड़क जाम कर दिया है. आक्रोशित लोगों ने हजारों की संख्या में सड़क पर बैठकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वीरेन्द्र भगत सरना समाज के धर्म अगुवा सह राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के संस्थापक सदस्य थे. उनका निधन पिछले साल अप्रैल माह में हुआ था. विरेंद्र भगत ने राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा का गठन कर भारत के साथ नेपाल, भूटान, बंगलादेश सहित अन्य देशों के आदिवासियों को एक सूत्र में बांधने का काम किया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version