आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर को निशाना बनाया। यह वारदात डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में हुई है। असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से लोग गुस्से में हैं। क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी बुधवार सुबह हुई। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी। अशांति की आशंका के मद्देनजर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी, थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण किया। हिंदू नेता भैरव सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने देव प्रतिमा को खंडित करने की कड़े शब्दों में निंदा की। मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। एक आरोपित को पकड़ लिया गया है। वह मानसिक रोगी बताया गया है। दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अब 2000 जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जायेगी। बता दें कि राजधानी में 10 जून को भी एक भीड़ ने मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर पर हमला किया था। शहर में जम कर पत्थरबाजी की गयी थी। पुलिस को भी निशाना बनाया गया था। उस मामले में जो उपद्रवी शामिल थे, उनमें से बहुतों को दबाव पड़ने के कारण छोड़ दिया गया है। यहां सबसे गौर करनेवाली बात यह है कि यह मंदिर बिल्कुल मेन रोड पर है। पीसीआर वैन दौड़ती रहती है। थोड़ी ही दूरी पर थाना है। फिर यह भी यह घटना हो गयी और किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई।
कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी: बाबूलाल मरांडी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के तुष्टिकरण वाली कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि एक बार फिर राजधानी रांची में व्यस्ततम मेन रोड स्थित महावीर मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

तुष्टिकरण और वोट बैंक से पीड़ित है सरकार : रघुवर
पूर्व सीएम रघुवर दास ने मेन रोड में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने पर नाराजगी जतायी है। कहा कि झारखंड में जबसे हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए की सरकार आई है, तब से यहां का बहुसंख्यक समाज खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहा है। जब जेहादी उपद्रवियों पर नरमी और इन्हें रोकनेवालों पर कार्रवाई होगी, तो तालिबानी मानसिकता रखनेवाले लोगों का मनोबल बढ़ेगा ही। अब तो इनकी हिम्मत इतनी हो गयी है कि राजधानी की मुख्य सड़क पर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। ये हर दिन सरकार को ललकार रहे हैं और तुष्टिकरण और वोट बैंक से पीड़ित हेमंत सरकार बेचारी बनी हुई है।
रघुवर दास ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते कहा कि हेमंत सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे, नहीं तो हिंदू समाज सड़क पर उतर गया तो झारखंड का राजनीतिक और भौगालिक नक्शा ही बदल देगा।
10 जून के उपद्रव के बाद एसएसपी सुरेंद्र झा को हटाया गया, फिर हनुमान मंदिर की सुरक्षा का प्रबंध क्यों नही : सरयू राय

इस मामले में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी ट्वीट कर कहा है कि गत 10 जून को भी जुम्मे की नमाज के बाद रांची मेन रोड स्थित हनुमान जी मंदिर पर हमला रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी। उसके बाद रांची के सीनियर एसपी हटा दिये गये। आज तक उन्हें पोस्टिंग नहीं मिली। पुलिस मुख्यालय में हाजिÞरी दे रहे हैं। सरकार ने मंदिर की सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा है कि हेमंत सरकार रांची मेन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करे। यह दुष्टकृत्य सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र है। पीएफआइ पर लगे प्रतिबंध के आलोक में सरकार उपद्रवियों पर नकेल डाले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version