बरकट्ठा। बरकट्ठा की बेटी रक्षा गोस्वामी ने दक्षिणी कोरिया में आयोजित ओपेन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर बरकट्ठा लौटीं जहां उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत हुआ। वहीं वह अपने पैतृक गांव बंडासिंघा पहुंचने पर रक्षा गोस्वामी का विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
विधायक ने रक्षा गोस्वामी को पगड़ी व पुष्प गुच्छ देकर एवं पूर्व विधायक जानकी यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विधायक व पूर्व विधायक ने कहा की दक्षिण कोरिया में गोल्ड मैडल जीतकर अपने देश, राज्य व बरकट्ठा का नाम रौशन करने का काम किया है।
इसके अतिरिक्त रक्षा गोस्वामी को सम्मानित करने वालों में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी, बेल. कप्पी मुखिया ललिता देवी, पंसस विनीता कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय, पूर्व मुखिया गुड्डी देवी, राजकुमार नायक, उमेश कुमार, संजय साव समेत सैकड़ों संख्या में लोग शामिल थे।