पंजाब के पुर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। वह आज अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय करेंगे। नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में उनके समर्थक, करीबी कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय मेंभाजपा की सदस्यता लेंगे।
कांग्रेस के कुछ पूर्व विधायक भी लेंगे कैप्टन के साथ
कैप्टन अमरिंदर के साथ कुछ पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल होंगे। इनमें से तीन मुक्तसर से करन कौर बराड़, माहिल कलां से हरचंद कौर और भदौड़ से पिरमल सिंह के नाम सामने आये हैं। वहीं कैप्टन के पुत्र रणइंदर सिंह और बेटी जयइंदर भी भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि कैप्टन की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर इस मौके पर उपस्थित नहीं रहेंगी। इसका बड़ा कारण यह है कि अगर वह भाजपा में शामिल होती हैं तो उन्हें लोकसभा की सदस्यता छोड़नी होगी।