रांची। झारखंड में सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली इंग्लिश बोलना सीख रहे हैं। इस बात की पुष्टि झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चलाये जा रहे एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुई है। गौरतलब है कि अभियान के तहत सुरक्षा बलों को मंगलवार ( 5 सितंबर) को चाइनीज ग्रेनेड सहित 106 से अधिक अलग-अलग तरह के लैंडमाइंस और 350 से अधिक गोलियां मिलीं। इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बंकर से दो किताब बरामद की है, जिनमें इंग्लिश सीखने और इंग्लिश बोलने के दौरान होनेवाली गलती के बारे में बताया गया है। पहली किताब का नाम है अंग्रेजी बोलना सीखें और दूसरी का नाम है-इंग्लिश भाषा के एरर और मिस्टेक्स से कैसे बचें।
बंकर में रखे गये थे विस्फोटक
झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चलाये जा रहे एंटी नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली थी। मंगलवार को अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को चाइनीज ग्रेनेड सहित 106 से अधिक अलग-अलग तरह के लैंडमाइंस और 350 से अधिक गोलियां मिलीं, नक्सलियों ने सामान बंकर में छिपा कर रखा था।