पटना | बिहार में अपराधी एक्शन में हैं। उन्होंने सिवान में पुलिसकर्मी को मौत के घाट उतारा और राजधानी पटना में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है।
मामला बायपास थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास का है। जहां अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। जिसमें दोनों युवकों कि मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बारे में जो बातें छन कर आ रही है वो यह है कि दोनों युवक कंकड़बाग से पटना सिटी दादरमंडी के लिए लौट रहा थे। तभी अगमकुआं के शीतला मंदिर के पास घात लगाए अपराधियों ने दोनों युवकों को सिर में गोली मार दी। जिससे दोनों ने मौत हो गई। एक युवक की पहचान चन्दन के रूप में हुई है।