रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी को एक ही जगह पर 60 से 100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिससे 20 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से एक पेड़ लगाने पर पांच यूनिट बिजली निशुल्क देने की योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य में किस फीडर से कितनी बिजली बेची जा रही है और कितना रेवेन्यू आ रहा है इसका आकलन करने को भी कहा। उन्होंने बिजली बिल से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए ज्यादा संख्या में सर्टिफिकेट अफसर रखने और ज्यादा बकायेदारों से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version