रांची। राजधानी में दुर्गा पूजा पर बारिश का असर पड़ने लगा है। महालया के दिन से ही बारिश हो रही है., जिससे पंडालों के निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। इस बीच गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी के बकरी बाजार पूजा पंडाल में काम काफी प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए पूजा पंडाल संयोजक समिति ने निर्णय लिया है कि पंडाल का पट गुरुवार की बजाय शुक्रवार शाम 7 बजे खोला जायेगा। बता दें कि बकरी बाजार में इस बार इस्कॉन मंदिर का मॉडल वाला पंडाल बनाया गया है।
बारिश की वजह से नहीं हो पाया गुंबद का काम
पूजा समिति के अनुसार मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार को पंडाल के ऊपरी भाग पर हो रहा काम (विशेषकर गुंबद का काम) पूरा नहीं हो पाया। इसे देखते हुए पंडाल का पट अब गुरुवार की जगह शुक्रवार शाम 7 खोला जायेगा।