रांची। झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को फिलहाल जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। शनिवार को उनकी जमानत याचिका पर रांची इडी की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान इडी की ओर से एक बार फिर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। इडी की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार (काका) की ओर से आग्रह किया गया कि जवाब दायर करने के लिए समय दिया जाये। इडी के अधिवक्ता के आग्रह को स्वीकार करते हुए जवाब देने के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया है। अब हाइकोर्ट के वकील राजीव कुमार की जमानत पर 29 सितंबर को सुनवाई होगी।

कोलकाता से गिरफ्तार हुए थे राजीव कुमार
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी। अमित अग्रवाल नामक व्यवसायी ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई। पहली किस्त में 50 लाख रुपये लेने के लिए ही राजीव कुमार कोलकाता आये थे। हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत के बाद अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version