रांची। राजधानी के एचइसी इलाके के दो थाना क्षेत्रों में बीते दो दिनों में 15 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के समीप की है, जहां पर चोरों ने पांच दुकानों का शटर काट कर सामान और नकदी की चोरी कर ली। वहीं अज्ञात चोरों ने दूसरे दिन भी महज दो किलोमीटर के दायरे में धुर्वा थाना क्षेत्र के हाई सिक्योरिटी जोन में 10 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल
चोरों ने बीती रात लगभग 1 से 3 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया। रोड के किनारे कंप्यूटर दुकान, फल की दुकान, सैलून सहित कई दुकानों को निशाना बनाया गया। शटर और ताला तोड़ कर सामान और पैसे की चोरी की गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पेट्रोलिंग नहीं होती है। अगर होती, तो इस तरह की घटना नहीं घटती। बता दें कि घटनास्थल के पास कई बैंक, कॉलेज, जेल आइजी का कार्यालय सहित कई प्रमुख विभाग स्थित हैं। बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version