आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। स्पीकर के न्यायाधिकरण में आज विधायक प्रदीप यादव और पूर्व विधायक बंधु तिर्की के दलबदल मामले को लेकर सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में 4 इश्यू फ्रेम किया गया था, उसपर आपत्ति जताते हुए गुरुवार को हुई सुनवाई में वादी पक्ष के वकील ने कुछ और इश्यू जोड़ने की अपील की। याचिकाकर्ता सरोज सिंह के वकील आर एन सहाय ने कहा कि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने झाविमो का मर्जर किस तारीख को कांग्रेस में किया। मर्जर गलत है तो उनकी सदस्यता जायेगी या नहीं ये भी जोड़ा जाए। वादी पक्ष ने गवाहों को पेश करने की भी अपील करते हुए कहा कि अगर गवाही नहीं होती है तो गवाहों की लिस्ट को रिकॉर्ड में रख लिया जाए। सुनवाई के दौरान वादी पक्ष से समरी लाल के तरफ से जितेंद्र वर्मा, विनोद शर्मा की तरफ से विनोद साहू और सरोज सिंह की तरफ से आर एन सहाय ने पक्ष रखा। वहीं प्रतिवादी पक्ष से एसबी गड़ोदिया बहस कर रहे थे। दोनों पक्ष को सुनने के बाद स्पीकर ने सुनवाई स्थगित कर दी। अगली सुनवाई की डेट अभी नहीं दी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version