आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य में कार्यरत पुलिसकर्मियों को अधिक कार्य और विधि व्यवस्था के कारण शारीरिक-मानसिक तनाव उत्पन्न होता है। जिससे आत्महत्या जैसी घटना में वृद्धि हुई है। ऐसी स्थिति में थानों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त सिपाही और हवलदार को प्रत्येक माह के कार्य दिवस पर रोस्टर आधारित एक दिन का ड्यूटी विराम देने का निर्णय लिया गया है। चूंकि थानों में तैनात पुलिसकर्मी हाई स्ट्रेस ड्यूटी वाले माने जाते हैं। ऐसे में थानों में तैनात सिपाही-हवलदार को शारीरिक मानसिक विराम दिया जा सके। थाने में तैनात सिपाही-हवलदार कई दिनों तक घर नहीं जा पाते। लेकिन अब एक दिन घर में रहने का मौका मिलेगा। इससे परिवार और बच्चों को समय देने के साथ ही काम करने का जज्बा भी बढ़ेगा। लगातार ड्यूटी करने से पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहते हैं, जिससे वह बीमार भी हो जाते हैं। अवकाश मिलने से मानसिक और शारीरिक थकावट दूर करने में मदद मिलेगी। ताकि घर के महत्वपूर्ण कार्य किये जा सकें। खूंटी जिले में विभिन्न थानों में तैनात 301 सिपाही हवलदार के ड्यूटी को एक दिन का विराम मिलेगा। इसको लेकर खूंटी एसपी अमन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि यह किसी प्रकार का अवकाश नहीं है। सार्जेट मेजर प्रत्येक माह के चौथे सप्ताह में नया रोस्टर तैयार करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version