रांची। राज्यपाल रमेश बैस से शुक्रवार को झारखंड एयरफोर्स एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। एयर कोमोडोर एके अधिकारी (रि.) के नेतृत्व में शिष्टमंडल पहुंचा था। राज्यपाल को एसोसिएशन की ओर से फ्लैग भी लगाया गया।

राज्यपाल से पूर्व वायु सैनिकों से उनके अनुभवों को साझा किया तथा उनके वर्तमान क्रिया-कलापों पर चर्चा की। एयर कोमोडोर की ओर से राज्यपाल को एयरफोर्स एसोसिएशन, झारखंड की स्थापना तथा इसकी प्रगति के बारे में जानकारी दी गयी। शिष्टमंडल में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विंग कमांडर घनश्याम सिंह सहित अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version