पटना | अपने दिल्ली दौरे से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. उन्होंने पटना स्थित राबड़ी आवास पर लालू यादव से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की. इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव से अपने दिल्ली दौरे और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की. मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश और लालू की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है और बेहद महत्वपूर्ण भी बताया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले भी नीतीश ने लालू से मुलाकात की थी.

मीडिया से बात करते हुए विपक्षी एकजुटता पर नीतीश ने कहा कि सभी लोग एकसाथ बैठेंगे, तब इस पर पूरी बात होगी. लेकिन जो भी कुछ होना है, कुछ महीने में सारी बात साफ हो जायेगी, ताकि भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला किया जा सके. सीएम ने बताया कि ममता बनर्जी से बातचीत हुई है. आगे भी बातचीत होगी. नीतीश ने कहा कि बीजेपी पुराने इतिहास को खत्म कर रही है. उन्होने कहा कि देश एक है, सारे लोग एक हैं, हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी एक हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version