नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने के अंत तक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करेगी। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

टाटा मोटर्स ने विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर जारी एक बयान में कहा कि नेक्सन और टिगोर के बाद टियागो ईवी इलेक्ट्रिक श्रेणी में कंपनी का तीसरा उत्पाद होगी। कंपनी ने अगले पांच साल में बिजली से चलने वाले 10 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का लक्ष्य रखा है।

टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक (एमडी) शैलेश चंद्र ने कहा कि आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम टियागो ईवी के साथ अपने ईवी खंड के विस्तार की घोषणा करते हैं। कंपनी आने वाले हफ्तों में टियागो ईवी की कीमत के बारे में विशेष विवरण जारी करेगी।

बता दें कि टाटा मोटर्स की सस्ती इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी है। इसकी शुरुआती कीमत 12.5 लाख रुपये है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि टाटा की अगली ईवी कार की कीमत इससे कम होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version