लोहरदगा। लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में साहू परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को जया किशोरी ने बताया कि कलयुग में जीव की मुक्ति का एकमात्र साधन श्रीमद भागवत है। उन्होंने श्रोताओं को गोकर्ण उपाख्यान सुनाया। इसके जरिए उनका संदेश व्यक्ति के नैतिक चरित पर जोर देना था। साथ ही भागवत कथा के महत्व को बताना थी। जया किशोरी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा अगर कोई मनुष्य नियमपूर्वक सातों दिन श्रवण करें तो उसे मोक्ष प्राप्त होता है। गोकर्ण जी ने अपने भाई धुंधकारी की आत्मकल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा कराई। धुंधकारी वायु के रूप में एक बांस में बैठ गया। प्रतिदिन कथा श्रवण की, एक-एक दिन उस बांस की एक-एक गांठ टूट जाया करती थी। सातवें दिन सातों गांठ टूट गई और धुंधकारी को मोक्ष प्राप्त हुआ। आकाश मार्ग से धुंधकारी को भगवान के पार्षद विमान में लेने आए। जब धुंधकारी जाने लगा तो गोकर्ण जी ने भगवान के पार्षदों से सवाल किया है भगवान के प्रिय पार्षदों कथा धुंधकारी ने अकेले नहीं श्रवण की। कथा तो यहां सभी उपस्थित श्रोताओं ने भी श्रवण की है लेकिन उनके लिए विमान क्यों नहीं आया। कथा श्रवण करने अकेले मात्र से नहीं, कथा का साथ में मनन भी करें तब मुक्ति मिलती है। इस पर भगवान के पार्षदों ने कहा कि मुनि श्रेष्ठ गोकर्ण कथा तो सभी ने श्रवण की लेकिन धुंधकारी ने कथा श्रवण करने के पश्चात कथा का चिंतन-मनन भी किया कि आज भैया ने मुझे यह प्रसंग सुनाया आज कथा में भैया ने मुझे भगवान की सुंदर लीलाओं की कथा सुनाई। धुंधकारी दिन में कथा सुनता था और रात में भगवान की कथा का चिंतन-मनन करता था, इसलिए उसे मोक्ष प्राप्त हुआ। इससे पूर्व ललित नारायण स्टेडियम पूज्या जया किशोरी के आगमन पर राधे राधे से गूंज उठा। सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं उदय शंकर प्रसाद ने पूज्या जया किशोरी का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। राधे राधे के गुंज के बीच उन्हें मंच पर का ससम्मान पहुंचाया गया। सर्वप्रथम बांके बिहारी जी का पूजा अर्चना उदय शंकर प्रसाद, धीरज प्रसाद साहू, दुर्गेश साहू, रितेश साहू, हर्षित साहू, किरण माला साहू, अरुणा साहू, मन्नू साहू, रुचि साहू, हंसा साहू, शेरी मुनी के द्वारा किया गया। साहू परिवार एवं लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अशोक यादव, सूखैर भगत, निशिथ जायसवाल, जिला परिषद सदस्य सदीप गुप्ता, संजय बर्मन, मोहन दुबे, कंवलजीत सिंह, अरुण राम, राहुल कुमार, प्रमोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आशुतोष पाठक, हिमांशुुुु केसरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version