नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी शनिवार (17 सितंबर) सुबह से शुरू होगी। ई-नीलामी में इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा सहित 1,222 उपहारों और स्मृति चिह्नों को शामिल किया गया है। इसमें राम दरबार, अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर और विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति, शिवजी का विशाल त्रिशूल, लोक कलाओं पर आधारित पेंटिग्स और खेल संबंधित उपकरण शामिल हैं।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि चार साल पहले शुरू हुए इस पहल को जारी रखते हुए इस बार भी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी शनिवार से शुरू की जा रही है। इस साल 1,222 उपहारों और स्मृति चिह्नों को ई-नीलामी के लिए रखा गया है। लोग पीएम मेमोंटोज डॉट इन की वेबसाइट पर जा कर बोली लगा सकते हैं। यह नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी।

रेड्डी ने बताया कि इन उपहारों से मिली धनराशि को नमामि गंगे के माध्यम से गंगा नदी के संरक्षण के शुभ कार्य के लिए दिया जाएगा। नेशनल मॉर्डन आर्ट गैलरी में कुछ उपहारों को डिस्पले में रखा गया है जिसे लोग नि:शुल्क आकर देख सकते हैं, लेकिन ई नीलामी की वेबसाइट में सभी स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नीलामी में भाग लेना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version