महुआडांड़। महुआडांड़ प्रखंड में पिछले दो सप्ताह से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था काफी लचर है। दो सप्ताह से सिर्फ चार घंटे ही महुआडांड़ शहर को बिजली मिल पा रही है। वही ग्रामीण क्षेत्र जैसे बोहटा, ओरसापाठ, चम्पा, पोटामाडीह, नेतरहाट पंचायत के सिरसी, जोकीपोखर , अक्सी पंचायत के लगभग सभी गाँव मिलाकर दर्जनों गाँव में बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी खराब जहाँ महीने में एक दिन भी बिजली मिलना नसीब की बात है। बहुत से तो ऐसे इलाके है, जहाँ तार सहित बिजली खंभे की स्थिती काफी जर्जर है। पिछले आठ सालों से महुआडांड़ में बिजली मरम्मत कार्य नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी हुई है। गाँव में बिजली नहीं होने से विद्यार्थियों के पठन-पाठन और प्रज्ञा केंद्र संचालित करने वालों को काफी दिक्कत हो रही है।
इस संबंध में बिजली विभाग के लाइन मैन राजेन्द्र यादव ने बताया कि गुमला रायडीह रूट में 33 केवी लाइन का काम चल रहा। जिससे महुआडांड़ प्रखंड को आवश्यकता से कम बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे कारण महुआडांड़ प्रखंड को नियमित रूप बिजली नहीं मिल रही है। साथ ही पूरे प्रखंड में जर्जर बिजली के तार व खंभे को बदलने का काम चला रहा है जैसे ही सभी ठीक होती है। महुआडांड़ प्रखंड को नियमित रूप से बिजली मिलना संभव हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version