रांची। उत्पाद विभाग की टीम ने दुर्गा पूजा में खपाने के लिए रखी गई 40 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त की है। सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी की गुप्त सूचना पर अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में यह सफलता मिली है।

प्रदीप शर्मा ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के टिगरा टोली स्थित सुनील उरांव के घर से एक हजार विदेशी शराब की पेटी बरामद की गई है। बरामद शराब रॉयल प्लेयर और अन्य ब्रांड की है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब का बाजार मूल्य 40 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में शराब को खपाने की तैयारी थी। जब्त शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version