आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। लोअर बाजार थाना पुलिस ने मटका (जुआ) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मनोज कुमार गुप्ता, एखलाक अहमद, मोहम्मद नौशाद, शेरू अंसारी, अरबाज अंसारी, मोहम्मद इमरान, अमित मुंडा, मोहम्मद शाहनवाज, उस्मान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद साकिब, रिजवान खान, पवन कुमार डे, दिल अफरोज आलम, आतिफ आफताब, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद राजू शामिल है। इनके पास के मटका जुआ खेलने तथा खिलाने का सामान, ताश का पत्ता, केलकुलेटर, मटका चार्ट, रजिस्टर, 13 पीस मोबाइल, 47 हजार 320 रुपये नगद, 368 पीस अलग अलग कंपनी का नशीला कैप्सूल बरामद किया गया है। सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि कोनका रोड स्थित शरीफ होटल गली रतन टॉकिज के पीछे मो रिजवान और मो सोहेल एक खाली पुराना मकान में बड़े पैमाने पर मटका खेलाने का काम कर रहे हैं और अवैध नशीला दवाई का सेवन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी की गयी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version