दुमका विधायक बसंत सोरेन के इस बयान पर कि वे…गारमेंट्स खरीदने दिल्ली चले गये थे, पर ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। भाजपा से लेकर आम लोग उनके इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
बता दें कि गुरूवार को बसंत सोरेन ने मीडिया द्वारा किये गये सवाल कि वह दिल्ली क्यों गये थें? के जवाब में उन्होंने कह दिया कि वें अपना गारमेंट्स खरीदने दिल्ली गये थे। उनके इस बयान के बाद उनकी आलोचना होने लगी। राज्य से लेकर देश की मीडिया में उनके इस बयान को दिखाया जाने लगा। भले ही बसंन सोरेन ने हंसी-मजाक में यह बात कही लेकिन उनके इस बयान से घमासान मच गया। भाजपा ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका यह बयान उनके मंशा का दर्शता है कि वह अपने कर्तव्य के लिए कितने गंभीर हैं।
दुमका में पिछले दिनों दो लड़कियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसी मामले को लेकर बसंत सोरेन बुधवार को अपने क्षेत्र दुमका गए थे। वहां पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद जब वे मीडिया से मुखातिब थे, तब पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल वे दिल्ली क्यों गये थे? इसी पर उन्होंने कह दिया कि, दिल्ली …गारमेंट्स खरीदने गये थे।
कपिल मिश्रा ने भी साधा निशाना
दुमका में नाबालिग की हत्या के बाद परिजनों से मिलने दिल्ली से आये भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी बसंत सोरेन को घेरा। उन्होंने ट्वीट किया है कि दुमका में बच्ची को जला कर मार दिया गया। एक आदिवासी बिटिया की रेप के बाद हत्या कर दी गयी। यहां के विधायक और मुख्यमंत्री के भाई कह रहे हैं कि मैं तो …गारमेंट्स खरीदने दिल्ली गया था। इनका यह व्यवहार पूरा देश देख रहा है।
भाजपा ने ट्विटर के जरिए किया हमला
दुमका विधायक बसंत सोरेन के बयान पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि, दुमका के विधायक को देखिए और सुनिए, जब दुमकावासियों को एक संवेदनशील प्रतिनिधि जी जरूरत थी, तब वे क्या कर रहे थे? इस ट्वीट के साथ भाजपा झारखंड ने बसंत सोरेन के बयान वाले वीडियो को टैग किया है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया कि गरीबों व आदिवासियों के नेता शिबू सोरेन यानी गुरु जी के पुत्र अब …गारमेंट्स खरीदने दिल्ली जाते हैं? इसी कारण दुमका की आदिवासी बेटी व छात्रा की हत्या के बाद भी उस परिवार से उन्हें मिलने की फुरसत नहीं थी।