कोडरमा। ज़िले के झुमरीतिलैया, डोमचांच सहित अन्य जगहों पर कई पैथोलॉजी लैब अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। गुरुवार को सुंदर नगर स्थित आर्या पैथोलॉजी पर एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल ने औचक निरीक्षण किया और अनियमतातएं पर उसे सील कर दिया। बताया गया है कि इस पैथोलॉजी का लाइसेंस नहीं होने समेत अन्य कारणों से उक्त कार्रवाई की गयी है। केंद का संचालन ओमप्रकाश कर रहा था। इस मौक़े पर डीएस डॉ. मनोज कुमार और एसडीएम कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version