आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जिला प्रशासन ने जिले के शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे से तम्बाकू पदार्थों के दुकान को हटाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रांची समाहरणालय सभागार में जिला तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई। त्रिस्तरीय धावा दल का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर रांची जिला को तंबाकू मुक्त बनाने के प्रयासों पर चर्चा की गयी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने कहा कि तम्बाकू पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इसे लेकर उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में चलने वाले दुकानों से तम्बाकू पदार्थों को हटाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि कोटपा-2003 के अंतर्गत चलानिंग प्रक्रिया को नियमित एवं सघन करते हुए सेक्शन 4, 5, 6 और 7 के तहत कार्रवाई की जाये। कार्यशाला के दौरान रांची को पूरी तरह तम्बाकू मुक्त जिला बनाने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई। सबसे पहले पुरुलिया रोड स्थित शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तम्बाकू मुक्त किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version