मीरजापुर। जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 97 हजार 211 लाभार्थी किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 15वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। वहीं जनपद भर के 3,05,077 किसानाें के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजी गई थी। किसान मोबाइल से स्वयं घर बैठे फेसियल आथेंटिकेशन से ई-केवाईसी कर सकते हैं।

किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आरंभ किया है। इसमें लाभार्थियों को वर्ष भर में हर तिमाही दो हजार रुपये के हिसाब से कुल छह हजार रुपये दिया जाता है। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल के अनुसार जनपद में अभी तक 97211 किसानों ने ई-केवाइसी, 46548 ने एनपीसीआई और 64260 किसानों ने भूलेख अंकन नहीं कराया है। अभी तक 263431 किसानों ने ही ई केवाईसी कराया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को 15वीं निधि से वंचित होना पड़ सकता है। उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि लगभग तीन लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि का लाभ मिल रहा है। किसान बैंक खाते के ई-केवाईसी करा लें अन्यथा भविष्य में निधि का लाभ नहीं मिलेगा।

किसान मोबाइल से घर बैठे ऐसे करें ई-केवाइसी

किसान बिना सहज जन सेवा केंद्र गए घर बैठे ही एंड्रायड मोबाइल से ई-केवाईसी अपडेट करके योजना का लाभ ले सकते हैं। शासन ने ई-केवाईसी अपडेशन को सुलभ बनाने के लिए मोबाइल एप पर ई-केवाइसी की सुविधा दी है। इसके लिए सर्वप्रथम गूगल एप पर आनलाइन प्रधानमंत्री किसान जीओआई मोबाइल एप डाऊनलोड करें। इसके बाद लैंग्वेज या भाषा का चयन करना होगा। फिर लागिन पर क्लिक करें। लागिन टाइप लिखकर आएगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर का आप्शन आएगा। इसमें से किसी एक को इंटर करेंगे। मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी को इंटर करें। इसके बाद छह डिजिट का एम-पिन सक्रिय करना होगा। इसमें एमपिन बनाएं। इसके बाद फेसियल आथेंटिकेशन आएगा। फोटो क्लिक करें और एमपिन पुनः इंटर करें। इसके बाद सफलतापूर्वक ई-केवाईसी लिखकर आएगा। अर्थात ई-केवाईसी अपडेट हो गया है। इस प्रक्रिया से स्वयं सहित 10 दूसरे किसानों का भी ई-केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version