चंडीगढ़ । पंजाब के बटाला स्थित गौशाला में बीती रात 13 गायों की मौत हो गई। गायों की मौत की खबर मिलते ही गुरुवार को हिंदू संगठन भारी संख्या में गौशाला के आगे जमा हो गए। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बुधवार रात गायों की मौत के बाद आज सुबह पशुपालन विभाग के डाक्टरों की टीम ने घटनास्थल का दौरा करके पशु चारे के सैंपल लिए हैं। मृत गायों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।

समाजसेवी विजय प्रभाकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गौशाला में कुछ गायों की मौत हो गई है। जब वे गौशाला पहुंचे तो देखा गायों के पेट फूले हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने चारे में कुछ मिलाकर गायों को खिलाया है। जिस कारण उनकी मौत हुई है।

मौके पर पहुंची एसडीएम बटाला शायरी भंडारी ने कहा कि इस मामले में तहसीलदार, वैटनरी डॉक्टर और डीएसपी की टीम बना कर जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 13 गायों की मौत हो चुकी है। पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version