बेतिया। बेतिया मे एथेनॉल समेत टैक्सटाइल्स, चमड़ा, गारमेंट्स उद्योग की असीम संभावनाएं हैं। इथेनॉल के बेहतर उत्पादन होने से यहां के किसानों की आय बढ़ेगी। कुमारबाग बियाडा के अधीन 337 एकड़ जमीन है। इसका यूटिलाइजेशन उद्योग धंधों के विकास में किया जाएगा। ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सके। बिहार सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की रणनीति पर कार्य कर रही है। ईसी का नतीजा है कि लगातार बीएससी से बहाली हो रही है। उक्त बातें उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कही।वे आईटीआई स्थित जदयू पंचायती प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शंभू गुप्ता के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी नौकरियां बंद कर रही है। सभी क्षेत्रों में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ रही है। ऐसे में बिहार सरकार आगामी विधानसभा के पहले 10 लाख युवाओं को रोजगार विभिन्न क्षेत्रों में देगी। हम काम करते हैं लेकिन भाजपा जुमलेबाजी करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी एकजुट के साथ इंडिया गठबंधन के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

बियाडा की जमीन पर उद्योग मंत्री ने बड़े उद्योग लगाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत दो दर्जन से ज्यादा विभागों में रिक्त पड़े पदों को आगामी विधानसभा के पहले भर दिया जाएगा। गन्ना और मक्का आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version