पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचकर हर कमरे का निरीक्षण किया। साथ ही वहां की पूरी व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को मुख्यमंत्री ने आवश्यक निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री ने कर्मियों से बातचीत की और कहा कि आप लोग समय पर कार्यालय आएं और बेहतर ढंग से कार्य का निष्पादन करें। मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version