नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को आईएनडीआईए गटबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर टिप्पणी करने पर कहा कि राहुल गांधी की नफरत की दुकान में उनके नेता नफरती सामान बेच रहे हैं। उन्होंने कहा “मैं आज ईश्वर से कामना करता हूं कि इन घमंडिया गठबंधन के नेताओं का घमंड थोड़ा कम कर दें। इनकी सोच में थोड़ा सुधार कर दें और इन्हें सद्बुद्धि दें, क्योंकि इनका घमंड इन्हें निचले स्तर के बयान देने पर मजबूर करता है कि वे हिंदुओं और सनातन का अपमान करते हैं।”

इस विवादित बयान पर राहुल गांधी की चुप्पी पर अनुराग ठाकुर ने उनसे पूछा कि वे यह बताएं कि क्या इन नेताओं के बयान से वह सहमत हैं? क्या यह हेट स्पीच नहीं है? क्या यह भारत के संविधान और कानून का उल्लंघन नहीं है? उन्होंने कहा कि इन नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी यह बताना चाहिए कि कांग्रेस का हाथ इन नफरती नेताओं के साथ क्यों हैं ?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version