नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मलेन से पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री वी.के. सक्सेना ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को इन्द्रप्रस्थ डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम में रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स (ट्वीटर) पर लिखा, ‘उपराज्यपाल के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3,674 करोड़ रुपए खर्च करेगी।’
साथ ही यह भी लिखा, ‘दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। हमारा लक्ष्य 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी। जिसमें 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा।’ इसके साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की।