नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन 8, 9, 10 सितंबर को सुबह 4 बजे से करने को कहा है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने डीएमआरसी को पत्र लिखा है।

पुलिस कमिश्नर अरोड़ा ने कहा है कि 8, 9 और 10 सितंबर को तीन दिन मेट्रो सुबह 4 बजे से चलाई जाए, जिससे आम लोगों के साथ ड्यूटी पर जानेवाले पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा है कि इस दौरान ट्रैफिक रिस्ट्रिक्शन के कारण नई दिल्ली और दक्षिणी पश्चिमी-दिल्ली में परेशानी हो सकती है। इसलिए ऐसा करना जरूरी है, जिससे पुलिसकर्मी समय से पहुंचकर ड्यूटी पर रिपोर्ट कर पाए।

पत्र में साफ किया गया है कि दिल्ली पुलिस के 40 हजार से ज्यादा जवान जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा और अन्य तरह की ड्यूटी में लगाए गए हैं। यह पुलिसकर्मी और अन्य स्टाफ समय पर तय जगह पर पहुंच जाए, इसलिए मेट्रो का परिचालन सुबह 4 बजे से किया जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version