कोटा। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा संगठन बहुत ही व्यापक है। सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं। राजस्थान में भी पूरा संगठन एकमत है। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना तय है। धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं होने से जुड़े सवाल पर यह बात कही।

धामी ने कहा कि देशवासियों के मान-सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक नई संसद भवन में कामकाज शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संसद में महिला आरक्षण बिल पेश हुआ। निश्चित रूप से इस बिल के आगे बढ़ने से देश के अंदर मातृशक्ति का उत्थान होगा। हर क्षेत्र में उनको सहभागिता मिलेगी, प्रतिनिधित्व मिलेगा। यह ऐतिहासिक है। आजादी के बाद मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मातृशक्ति के उत्थान के लिए कभी बेटियों को बचाने के लिए, बेटियों को पढ़ाने का अभियान शुरू किया। इज्जत घर बनाने, जनधन के खाते, उज्ज्वला गैस योजना शुरू की। मातृशक्ति का उत्थान हमेशा प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में रहा है। इसीलिए महिला आरक्षण बिल लेकर आए हैं।

इस पहले एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version