मुंबई। नवी मुंबई में अलग-अलग जगह छापा मारकर पुलिस ने 19.05 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इस छापे में सात नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीम को नवी मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री होने की जानकारी मिली थी। इस पर शनिवार को पुलिस ने खारघर इलाके के आवासीय इलाकों में छापा मारा था। इस कार्रवाई में कोकीन, एमडीएमए और ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड, जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। छापे के दौरान सात नाइजीरियन गिरफ्तार किए गए हैं, इनसे पूछताछ की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version