-बारिश में भी छाता लेकर वोटिंग के लिए कतार में खड़े रहे मतदाता
आजाद सिपाही संवाददाता
डुमरी। डुमरी उपचुनाव को लेकर आइएनडीआइए गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, एनडीए की आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी समेत छह उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद हो गया। मतदाताओं में मतदाताओं में वोट डालने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। सुबह से ही लोग वोटिंग के लिए लाइन में लगने लगे थे। निर्धारित समय शाम पांच बजे तक मतदाताओं ने वोटिंग की। प्राप्त जानरकारी के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से 64.84 फीसदी वोट डाले गये। अब मतगणना 8 सितंबर को होगी।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन के कारण खाली हुई डुमरी सीट के लिए उपचुनाव हुआ है। मंगलवार को हुए ुतदान में महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को लेकर मतदान करने पहुंची थीं। वोटिंग के दौरान बारिश होने पर छाता के साथ लोग लाइन में लगे रहे। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में भी अच्छा मतदान हुआ। चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी। 373 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाक-चौबंद थी। नतीजतन सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version