रांची। अवैध खनन मामले में बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। ईडी का गवाह विजय हांसदा बुधवार को भी अपने बयान से मुकर गया। हांसदा ने कोर्ट के समक्ष कहा कि मुझे कोई धमकी नहीं मिली। पंकज मिश्रा ने कभी मेरे साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है और न ही मुझे डराया है। साथ ही कहा कि उसने ईडी के समक्ष दिये बयान में ऐसा नहीं कहा है कि उसे धमकी मिली है। मामले में 14 सितम्बर को फिर विजय हांसदा का बयान दर्ज किया जायेगा।
सुनवाई के दौरान इस केस के आरोपित बच्चू यादव भी कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित थे। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार कोर्ट में उपस्थित रहे। बच्चू यादव की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार, सुधीर कुमार और पंकज मिश्र की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा मौजूद थे। प्रेम प्रकाश की तरफ से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और स्नेह सिंह मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंगलवार को भी ईडी का गवाह विजय कोर्ट में बयान देने के वक्त मुकर गया था।