झांसी। जिले के थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में एक बार फिर खूनी संघर्ष देखने को मिला। देर रात दबंग द्वारा एक युवक पर गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। गोली युवक के सीने के नीचे जा लगी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर गांव में दहशत का माहौल बन गया। वहीं परिजन घायल युवक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।

आरोप है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टकटौली में गुरुवार की देर रात गांव के राशन दुकान संचालक श्यामाकांत तिवारी राशन की कालाबाजारी कर रहे थे। मुकेश सिंह खंगार ने इसका विरोध किया। इसको लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि श्यामाकांत ने मुकेश के ऊपर बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह मौके पर घायल होकर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार आरोपित की तलाश में जगह-जगह दबिश भी दी गई। घायल मुकेश की हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version