करम पूजा के लिए तालाब से बालू लेने गयी थीं बच्चियां, सहेली को बचाने के चक्कर में मौत
गिरिडीह। करम पूजा के लिए तालाब से बालू लाने गयी चार बच्चियों की डूब कर मौत हो गयी। पूजा की तैयारी के लिए पांच बच्चियां तालाब गयी थीं नहा कर तालाब से बालू निकालना था, लेकिन वे सभी गहरे पानी में चली गयीं। चार बच्चियों की मौत हो गयी, एक बच्ची को किसी तरह बचाया जा सका, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सहेली को बचाने एक के बाद एक तालाब में कूदी
पचंबा के बुढ़वाआहर तालाब में हंडाडीह की यह घटना है। पहले एक बच्ची गहरे पानी में चली गयी और अपनी सहेलियों से मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसे बचाने एक के बाद एक गयी तीनों बच्चियां भी डूब गयीं।
Previous Articleजिस मामले में एसआइटी की क्लीन चिट, उसी कागज को भाजपा बार-बार लाकर भ्रम फैला रही: सुप्रियो भट्टाचार्य
Next Article लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश
Related Posts
Add A Comment